Posts

Showing posts from January, 2016

जनरल नालेज

जनरल नालेज 1. वैज्ञानिक आज तक निश्चित नहीं कर पाए हैं कि डायनासोर का रंग क्या था 2. शुक्र ग्रह पर एक दिन पृथ्वी के एक साल से बड़ा होता है। 3. आपकी जानकारी के लिए बता दे -40 डिग्री फारेनहाइट -40 डिग्री सेल्सियस के बराबर है। 4. शनि ग्रह का घनत्व इतना कम हैं कि यदि कांच के किसी विशालकर बर्तन में पानी भरकर शनि को उसमें डाला जाये तो वह उसमें तैरने लगेगा। 5. तापमान चाहे कितना भी कम क्यों न हो जाए , गैसोलीन कभी भी नहीं जमता। 6. जब आप किसी सीधी चढ़ाई वाले पहाड़ पर चढ़ते हैं तो आपके घुटनों पर आपके शरीर का तीन गुना भार होता है। 7. अगर किसी एक आकाश गंगा के सारे तारे नमक के दाने जितने हो जाए तो वह Olympic का पूरा का पूरा Swimming pool भर सकते हैं . 8. हवा तब तक आवाज नही करती जब यह किसी वस्तु के विपरीत न चले . 9. बृहस्पति इतना बड़ा ग्रह हैं की यदि शेष सभी ग्रह को आपस में जोड़ दिया जाये तो वह संयुक्त ग्रह भी बृहस्पति से छोटा ही ...